लेखनी प्रतियोगिता -17-Apr-2022बधाई
बधाई
बहना तुम्हें बधाई देती बहना मेरी प्यारी,
मुबारक हो तुमको यह दिन बहुत।
खुशियों की बरसात रहे नित आंगन में तेरे,
जीवन में तुम्हारे देखो फूलों सी बहार रहे।
बेटे की शादी की तुमको देती बधाइयां,
ममता तुम्हारी बरसती रहे आकाश शिवानी पर सदा।
ईश्वर की कृपा से शुभ दिन आज आया है ,
परिवार में खुशियों की सौगात लाया है।
बुलबुल ,सांची कशिश, प्रिंसी देखो फूली नहीं समाती हैं,
रिंकी शिल्पी ठुमक ठुमक कर देखो खूब रझाती हैं।
भैया की शादी में देखो कितनी मस्ती आई है,
सारी रात धूम मचाए जरा ना पाई है।
भाभी अंजलि, पूजा ,रुचि की खुशियों का ठिकाना नहीं , देवरानी लाने की खुशी चेहरे पर साफ झलकती है।
बधाई मात-पिता बुआ को सह परिवार को देखो आज
भैया भाभी सबके मन में अपार खुशी लाई है ।
बधाई दूल्हे राजा तुमको ले ले बलिया हर्षाई है।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
17.4.२०२२
प्रतियोगिता हेतु
Shnaya
19-Apr-2022 04:44 PM
Very nice 👍🏼
Reply
Shrishti pandey
18-Apr-2022 02:37 PM
Very nice
Reply
Punam verma
18-Apr-2022 09:08 AM
Nice one
Reply